
एक दिन में क्या होगा
जब हर दिन तेरा खास हो,
आगे - पीछे तेरे लंबी गाडियां होगी,
जब मेहनत की लकीरें तेरे सर हो।
☺️☺️
🍋
76%
Download Image
इरशाद!Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi , लव शायरी, Romantic Shayari ,कीजिए अपने चाहतों का इजहार इन नए और मजेदार शायरी से
एक दिन में क्या होगा
जब हर दिन तेरा खास हो,
आगे - पीछे तेरे लंबी गाडियां होगी,
जब मेहनत की लकीरें तेरे सर हो।
☺️☺️
🍋
76%
हूं मैं गुनेहगार तेरे अदालत में,
करता हूं में कुबूल अपने गुनाहों को,,
ना होगी अब जुदाई मंज़ूर मुझे,
कर ले कैद बांहों में इस पागल दीवाने को।
84%
कुछ ऎसा करो तुम की
ये दिल तेरा दीवाना हो जाए,
कुछ यूं थाम लो बांहों में अपने
की ये शाम मस्ताना हो जाए।
86%
ना समझ खुदगर्ज मुझे,
ना तोल मुझे दूसरे आशिकों से,,
मैने प्यार किया है कोई सौदा नहीं,
तू क्या जानती है मुझे बरसों से?
76%
रोक दूंगा उस बारिश को
जिसने तुम्हे सताया है
नहीं सोचना कमजोर मुझे
मैने अच्छे अच्छो पर रोक लगाया है
😋😋
80%
तुम बन जाओ इश्क मेरा
ओर तुम्हारी आशिकी बन जाऊं
तुम ना कर पाओगे खत्म जिसे
मैं वो सुहाना सफर बन जाऊं
🍗🌜
88%
लिख लो इस दिल पर अपना नाम
बांध लो अपने जुल्फों के अंधेरे में,
अब मेरी आंख खुलेगी तब ही
जब तुम मुझे उठाओगी सवेरे में।
😎😎
79%
कसम है तेरी इन होटो से ,
कभी भी हसी तेरी मिटने नहीं दूंगा ।
समय चाहे आ जाए आखरी मेरा
पर मै तुम्हे किसी को छोड़ के जाने ना दूंगा ।
🤔😔
90%
क्या कहोगे मुझसे तुम ,
जब मैं तुम्हारे सामने रहूंगा।
ख़ामोश रहेंगे जुबां दोनों के ,
और दिल धड़कन की भाषा कहेगा।।
💘💘
85%
जो आस रखी थी बारिश की मैने
वो तूफ़ान बन सब उड़ा ले गया,
राहत की समझा था बूंद जिसे
वो बिजली गिरा सब तबाह कर गया।
💜💖
82%
एक हवा के झोंके ने कहा धीरे से
की वो आयेगी तुझसे मिलने आज,,
मै हो गया नहा धो के तेयार झ्टके से
तब हवा ने कहा" कैसा लगा मेरा मज़ाक"
🤣🤣
82%
क्या करोगे सुंदर बन के ?
जब मन का मैल उपर से झलके ।
कामयाबी भी होगी किस काम की ,
जब जीवन तुम्हारा बंजारों सा भटके।
🚶
सोचो कभी इसी जादू की नगरी,
जहा हो तुम्हारी हर इच्छा पूरी,
वहां तुम बनाओगी सारे नियम
और मैं लिखूंगा तुम्पर poem ।
🤘😋🤘
80%
अगर कभी सुन ना पाओ तुम मुझे,
तो गौर से सुनना अपने धड़कनों को,,
😎😎
अगर याद आए तुझे इस चेहरे कि,
तो साफ कर लेना अपने आइने को ।
😅😅
फिर करे अगर मन मिलने की मुझसे ,
तो बिना सोचे उठाओ अपने फोन को ।
.....🙄🙄
78%
केहने दे अब सच मुझे🙄
और नहीं रहा जाएगा झूट के सेज पर😒
हो गया था ये दिल दीवाना♥️
जब देखा था पहली बार तुझे स्टेज पर😋
😌😌😌
88%
लगता है कि तुम्हे परेशान कर रहा हूं,
गलती कर के भी अनजान बन रहा हूं,
लिख के जो खबर लेता था मैं तुम्हारी पहले,
अब खयालों में ही तुमसे बात कर लेता हूं,
😔😔😔
79%
अपनी मां की अच्छे से सेवा करना 🙏🏻
जिसमे की कोई कसर ना हो👌🏻
उनके हर दर्द की ऎसी दवा बनना 💪🏼
की कोई बद्दुआ की उनपे असर ना हो🤞🏼
91%
More Contents will be Available soon